Royal Challengers Bengaluru : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग को दिया 174 का टारगेट » Currentwithshan

Royal Challengers Bengaluru : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग को दिया 174 का टारगेट

Royal Challengers Bengaluru:-जैसा कि आप जानते हैं कि आज से इंडियन प्रीमियर लीग के मैच शुरू हो गए हैं। और पहला मैच Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच होना था जिसमें बेंगलुरु ने टॉस जीतते हुए पहले पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और ओपनर बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली दो प्लेस बल्लेबाजी करने आए लेकिन विराट कोहली मैच 20 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए और उसी तरीके से Du Plessis भी 23 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।


WhatsApp Group ज्वाइन करे


Join Now

Telegram Group ज्वाइन करे


Join Now

Instagram Handle


Follow Now

Royal Challengers Bengaluru

शुरुआती पारी में कुछ दमखम दिखा नहीं इसी तरीके से आर पाटीदार और गलन मैक्सवेल भी 00 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए फिर मैदान में C Green आए जिन्होंने महेश 22 गेंद में 18 रन का योगदान दिया लेकिन वह भी M Rahman का सामना नहीं कर पाए

और उनको भी पवेलियन वापस लौटना पड़ा उसके बाद पारी की शुरुआत A Rawat ने की जिन्होंने 25 गेंद में 48 रन का योगदान दिया हालांकि वह आखिरी गेंद पर बाई का रन लेते हुए महेंद्र सिंह धोनी द्वारा रन आउट कर दिए गए दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद में नॉट आउट 38 रनों का सहयोग दिया इस तरह से बेंगलुरु की टीम ने 173 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला विकेट D Plessis का 41 रनों पर 4.3 ओवर में गया था इसी तरीके से दूसरा विकेट R Patidar का 41 रन पर पांचवे ओवर पूरे होने के बाद गया था

इसको भी पढ़े:-

इसी तरीके से दोस्त तीसरा विकेट गालों में G Maxwell का 42 रनों पर 5.3 ओवर में गिरा था चौथे विकेट भी की बात की जाए तो विराट कोहली के रूप में 77 रनों पर 11.4 ओवर में गिरा था इसी तरीके से अगर पास में विकेट की बात करी जाए C Green का विकेट 78 रनों पर 11.4 ओवर में गिरा था इसी तरीके से अगर छठे विकेट की बात की जाए A Rawat का विकेट 173 रनों पर 20 ओवर में गिरा था

किसने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट?

यदि सर्वाधिक विकेट की बात की जाए तो M Rahman उन्हें चार विकेट प्राप्त किए हैं और इसी तरीके से एक विकेट D Chahar को मिला है इस तरह महेंद्र सिंह धोनी द्वारा एक रन आउट किया गया है जिसके चलते Royal Challengers Bengaluru के केवल 6 विकेट ही गिर पाये है। और उन्होंने 173 रनों का चेन्नई को टारगेट दिया है

अब दूसरी इनिंग में देखा यह जाएगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के द्वारा दिए गए टारगेट को वह पूरा कर पाती है या उसकी करारी हार का सामना करना पड़ता है तो इस सब की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जरूर जुड़े वहां पर हम पाल-पाल की अपडेट प्रकाशित करते रहते हैं

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें

आपसे जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण खबर हमारी इस वेबसाइट पर है चाहे वह रोजगार से जुड़ी खबर हो या योजनाओं से संबंधित जानकारी हो हर अपडेट और हर खबर आपको हमारी इस वेबसाइट पर मौजूद मिलती है अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी पर दिया गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंक इसी पोस्ट में या होम पेज पर मिल जाएंगे

Leave a Comment

Exit mobile version