Neeraj Chopra

Neeraj Chopra, Paris Olympics: पेरिस में नीरज चोपड़ा को सिल्वर, बने देश के सबसे सफल ओलंपियन, पाकिस्तान के नदीम को गोल्ड

Neeraj Chopra Silver Medal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बहुत सी बधाई दी है नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था इस साल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है साथ ही नदीम ने 92.97 मी भला फेंकते हुए ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बना दिया है

नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) व्यक्तिगत श्रेणी में भारत के ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो कि ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाले बने हैं इन्होंने 2020 में हुए ओलंपिक में भलाफैंक मैं गोल्ड मेडल जीता था और अबकी बार उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है

इसको भी पढ़ें:-

KCC Karj Mafi List | किसानों की हुईं बल्ले बल्ले..! किसानों का ₹200000 तक का KCC लोन माफ

सोशल मीडिया साइट्स एक पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लिखा गया है कि नीरज की उत्कृष्ट का साकार रूप बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठ दिखाते हुए भारत को ओलंपिक में पदक दिलाया है भारत बेहद खुश है कि वह एक बार फिर से ओलंपिक पदक के साथ लौट रहे हैं उन्होंने आगे कहा सिल्वर जीतने पर उन्हें बधाई वह आने वाले असंख्य एथलीट को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे पीएम मोदी ने इस पोस्ट के साथ नीरज की तस्वीर भी शेर की है

Neeraj Chopra के पांच प्रयास हुए फाउल 

हालांकि नीरज चोपड़ा ने 6 में से पांच प्रयास फॉल रहते सिर्फ दूसरा और एकमात्र थ्रू वैलिड रहा जिसमें उन्होंने भाला फेंक को 89.45 मीटर की दूरी पर फेंका यह उनके इस सेशन का सबसे बेहतरीन स्रोत था यहां गौर करने वाली बात यह है कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के थ्रू के साथ गोल्ड मेडल जीता था उसे हिसाब से उन्होंने भला तो काफी दूर फेंक दिया था लेकिन अपनी प्रतिद्वंद्वी के शानदार प्रदर्शन करने की वजह से इस बार उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी नदीम ने 92. 97 मी भाला फेंक दिया था

पाकिस्तान ने 32 साल बाद जीता ओलंपिक पदक

आखिरकार पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम ने अपने देश को 32 सालों के बाद ओलंपिक पदक जीता है पाकिस्तान आखरी बार 1992 के वर्षीय लेना ओलंपिक में कोई मेडल जीता था नदीम ने अपने दूसरे थ्रो में भले को 92.97 मी फेंका था इसके साथ ही यह ओलंपिक रिकॉर्ड भी बन गया है उनका छठा और आखिरी थ्रू 91.79 मी का था पिछला ओलंपिक रिकॉर्ड नार्वे के आंद्रियास टी के नाम था जिन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में 90-57 मी का ट्रॉफी का था इस बार ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता है

Published by

Shan Mohammad

Currentwithshan.com एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर Tech,Fantasy Win Tips, Cricket, Gamin, Mobile Tips Ans Trick, App Review , Movie Review और Internet से जुडी जानकारी हिंदी भाषा में प्रकाशित की जाती है। नवीनतम पोस्ट के लिए आप हमारे सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version