Ministry sends farmers to India : फिजी ने 14 किसानों भारत भेजा है कि वह गन्ने की तकनीक को सीख सकें » Currentwithshan

Ministry sends farmers to India : फिजी ने 14 किसानों भारत भेजा है कि वह गन्ने की तकनीक को सीख सकें

Ministry sends farmers to India:- फिजी की चीनी मंत्रालय ने 14 गन्ना किसानों को यह देखने के लिए भारत भेजा है कि गन्ने की खेती कैसे की जाती है और इसको कैसे तकनीकी ढंग से अपने देश में किया जा सकता है वह भारत सरकार द्वारा समर्थित गन्ने तकनीक को आर्थिक निगम (आईटीईसी) कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे

Ministry sends farmers to India

चीनी मंत्री चरण जेठ सिंह ने कहा है कि भारत के पास चीनी उद्योग के बारे में हमारे पास उन सभी लोगों को सिखाने के लिए बहुत कुछ है जिनके यहां गन्ना बहुत कम मात्रा में या नहीं होता है यदि वह चाहते हैं कि हम गन्ने की खेती करें तो वह भारत आकर सीख सकते हैं इसलिए फिजी के मंत्रालय ने इन 14 किसानों को भारत भेजा है

इसको भी पढ़े:-Click Here

आधिकारिक खबरों की माने तो यह यात्रा केवल अवकाश भ्रमण के लिए ही नहीं बल्कि किसानों को अमूल्य ज्ञान और कौशल हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान कर रही है जो सीधे तौर पर फिजी में गन्ना उत्पादन को बढ़ाने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभा सकते हैं फिजी के या 14 किसान भारत में गन्ने की खेती के बारे में सीखने के लिए आए हैं वैसे यह कहा जा सकता था अगर ऑफिशियल कोई बयान नहीं आता तो की यह केवल भ्रमण यात्रा है लेकिन इसमें वह कार्यक्रम में भी भाग लेंगे

Ministry sends farmers to India

उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक प्रतिभागी को इस अवसर का पूरी तरह से उपयोग करने और नए उपकरणों नवाचारों और तकनीक पर जितना संभव हो उतना सीखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं ताकि प्रत्येक देश में चीनी की उपज को बढ़ाया जा सके और जिसके चलते इसकी मांग में कमी आए और इस पर आर्थिक का मुसीबत का सामना करना ना पड़े

Leave a Comment

Exit mobile version