UPSSSC Assistant Accountant:-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर के 1829 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है अगर आप इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आप किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही आप कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए और आपके पास ओ लेवल का डिप्लोमा होना चाहिए
UPSSSC Assistant Accountant 2024 अधिसूचना जारी
यदि आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर के लिए 1829 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत इसके लिए एलिजिबल कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं यदि आपने कॉमर्स से ग्रेजुएशन कर रखा है और साथ ही आपके पास ओ लेवल डिप्लोमा है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
Join For Latest Government Job & Latest News
UPSSSC Assistant Accountant महतवपूर्ण तिथियां
यह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक बात की जाए तो अस्सिटेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर के पदों के लिए फार्म की शुरुआत जो होगी 20 फरवरी 2024 से होगी और इसके लिए अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 रखी गई है 11 मार्च 2024 तक ही आप अपने फार्म को पूर्णता भर लें और भरने के बाद अपनी फीस को भी डिपॉजिट कर दें इसके बाद कोई भी फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा यदि आपके फॉर्म में कोई भी त्रुटि हो जाती है तो आप उसके कलेक्शन को 18 मार्च 2024 तक कर सकते हैं
- Application Begin :20/02/2024
- Last Date for Registration :11/03/2024
- Fee Payment Last Date :11/03/2024
- Correction Last Date :18/03/2024
- Exam Date :As per Schedule
- Admit Card Available :Before Exam
UPSSSC Assistant Accountant कब तक होगा एग्जाम
जैसा कि आप जानते हैं की बहुत सारे एग्जाम अभी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन के द्वारा लिए जाने हैं जिसमें एक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं और कई एग्जाम इसके तहत पेंडिंग में है पिछली वैकेंसी जो कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा केवल अस्सिटेंट अकाउंटेंट की निकाली गई थी अभी उसका कोई भी एग्जाम नहीं कनेक्ट करवाया गया है तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जो पुरानी अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई थी उसके बाद ही इस एग्जाम की होने की संभावना है
UPSSSC Assistant Accountant में सिलेबस क्या-क्या रहेगा
यदि उत्तर प्रदेश असिस्टेंट अकाउंटेंट की बात की जाए तो इसके लिए कोई विस्तृत सिलेबस ना होकर आपको अपने एकेडमिक सिलेबस को ही तैयार करना है जिसमें आपका अकाउंट, इनकम टैक्स और ऑडिट है इस तरीके के जो आपका ग्रेजुएशन में सब्जेक्ट रहे हैं आपको उन्हीं को तैयार करना है उनका मार्जिन बहुत ही ज्यादा रहने वाला है अगर आप इसके पूरे सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे पूरा नोटिफिकेशन दिया हुआ है आप वहां से उसे नोटिफिकेशन को विस्तृत रूप में देख सकते हैं
इसे भी पढ़े:-
- Bihar Daroga Final Cut off 2023 : बिहार दरोगा की फाइनल कट ऑफ 75 जाएगी सभी कैटिगरी की
- RPF New Upcoming Vacancy 2024 : रेलवे बोर्ड ने जारी की है RPF की 10000 वैकेंसी आवेदन शुरू
- UPSSSC Forest Guard Admit Card 2024 : उत्तर प्रदेश में वन दरोगा के एडमिट कार्ड में जारी यहां से करें डाउनलोड
Assistant Account (General) | 688 |
|
Auditor | 209 |
|
Assistant Accountant | 01 |
|
Assistant Accountant (Special) | 950 |
|
UPSSSC Assistant Accountant के लिए आयु सीमा
दोस्तों उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए अगर बात की जाए आयु सीमा की तो इसके लिए आयु सीमा 18 से 40 रखी गई है जिसमें पांच-पांच साल के लिए ओबीसी और एससी के लिए छूट दी जाती है जनरल के लिए 18 से 40 से और सभी कैंडिडेट के लिए गवर्नमेंट के हिसाब से छूट दी जाती है
UPSSSC Assistant Accountant के लिए पद
Post Name | General | EWS | OBC | SC | ST | Total |
Assistant Account (General) | 387 | 66 | 117 | 88 | 10 | 668 |
Auditor | 99 | 20 | 58 | 28 | 04 | 209 |
Assistant Accountant | 01 | 0 | 0 | 0 | 0 | 01 |
Assistant Accountant (Special) | 0 | 0 | 513 | 399 | 38 | 950 |