minu muneer actor : ‘जस्टिस हेमा कमेटी’ की रिपोर्ट के बाद कन्नड़ एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘मेरे साथ घिनौनी हरकत हुई’

minu muneer actor:- कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस मीनू मुनीर बॉलीवुड की नई सेलिब्रिटी बन गई है उन्होने अपनी शोसल मीडिया साइट फेसबुक पर यह खुलासा किया है। अभिनेत्री ने फेसबुक पर डिटेल में पोस्ट लिखकर यह दावा किया है की मुकेश, मनियानपिला राजू ,इदावेला बाबू और जयसूर्या ने 2013 की एक फिल्म परियोजना के दौरान सेट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया था

minu muneer actor

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम करते समय मुझे इन लोगों ने शारीरिक रूप से तथा मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा मैं सहयोग करने और काम जारी रखने की कोशिश की मगर यह ऐसा हो गया जो कभी सहन के लायक नहीं था इसके बाद मुझे मलयालम फिल्म उद्योग छोड़ने और चेन्नई में ट्रांसफर होने के लिए मजबूर होना पड़ा

minu muneer actor
minu muneer actor

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैं एक अखबार के लेख में दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज भी उठाई थी अब मैं उसे आघात और पीड़ा के लिए न्याय और जवाब दे ही की मांग कर रही हूं जो मैंने कभी झेली थी मैं उनके जगन्य कृतियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आपकी मदद का अनुरोध करती हूं

इसको भी पढ़े:-

minu muneer actor

इसी के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए मुकेश के साथ अपने उसे घटिया एक्सपीरियंस को भी मीडिया के सामने रखा जब उन्होंने एसोसिएशन आफ मलयालम मूवी आर्ट(AMMA) की सदस्यता उनसे मांगी थी एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं एसोसिएशन आफ मलयालम मूवी आर्ट्स के लिए उनसे सदस्यता मांगी तो मुकेश ने कहा कि अगर मुझको इस संगठन का हिस्सा बनना है तू मुझे उनके साथ सेक्स करना होगा इससे पहले मैं छह फिल्मों में काम कर चुकी थी

 

Leave a Comment