UP Constable Bharti Breaking News : आयु में छूट के बाद लगभग 32 लाख फॉर्म पड़ने का अनुमान » Currentwithshan

UP Constable Bharti Breaking News : आयु में छूट के बाद लगभग 32 लाख फॉर्म पड़ने का अनुमान

UP Constable Bharti Breaking News:-उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लगातार धरने और विधायकों से खाने के बाद योगी सरकार ने हर एक वर्ग के लिए 3 साल की छूट प्रदान कर दी है पहले इस भर्ती में 25 लाख फॉर्म पड़ने का अनुमान था लेकिन जैसे ही सभी वर्ग के छात्रों को 3 साल की छूट मिली है अब लगभग इस भर्ती में 30 से 32 लाख फॉर्म पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है

एक वायरल नोटिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए अब 11 फरवरी और 18 फरवरी दो ऐसी डेट निकल कर सामने आ रही है जिसमें उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए प्राथमिक परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमें सफल पाए गए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा

इसको भी पढ़े:-

UP Constable Bharti Breaking News

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती में लगातार बच्चों की मांग को सुनते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने सभी वर्ग के बच्चों को 3 साल की छूट दे दी है जिसके चलते इसमें लगभग 30 से 32 लाख फॉर्म पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके चलते अभी-अभी एक नोटिस वायरल हो रहा है जो की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा हर एक जिला विद्यालय निरीक्षक के पास भेजा जा रहा है

जिसमें पहले 28 दिसंबर लास्ट डेट थी किसी भी अपडेट को पूरा करने की लेकिन अब वह डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है 31 दिसंबर तक हर एक जिले के विद्यालय निरीक्षक यह अवगत कराएँ की क्या 11 फरवरी और 18 फरवरी को जिस विद्यालय यूपीएससी और अन्य परीक्षाएं करवाई जाती हैं क्या वह स्कूल इस परीक्षा को करने के लिए तथष्ट हैं

Join For Latest Government Job & Latest News


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

UP Constable Bharti Breaking News

यदि जिले के विद्यालय निरीक्षक ने यह जानकारी प्रदान कर दी तो 11 फरवरी या 18 फरवरी इन 2 तारीख को में से 1 तारीख को उत्तर प्रदेश का कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम आवश्यक रूप से ले लिया जाएगा रिजल्ट भले ही लोकसभा चुनाव के बाद घोषित किया जाए लेकिन आपका एग्जाम लोकसभा चुनाव से पहले पहले होने की पूर्ण संभावना है इसलिए अपनी तैयारी को तेज करें और तैयारी बहुत बेहतर तरीके से करके अपनी एक सीट सुनिश्चित करें धन्यवाद

UP Constable Bharti Breaking News Official WebsiteClick Here
UP Constable Bharti Breaking News Official NotificationClick Here
UP Constable Bharti Breaking News Apply OnlineClick Here
Team CurrentwithshanClick Here

Leave a Comment